geetanjali-udaipurtimes

पंवार पेट्रोल पंप में घुसकर मारपीट और लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है।
 | 

उदयपुर 19 दिसंबर 2024। झाडोल के पंवार पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसकर मारपीट और लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है।

प्रार्थी किशनलाल, जो पंवार कन्सट्रक्शन में जेसीबी चालक हैं, ने 16 दिसंबर 2024 को थाना झाडोल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2024 को लगभग 3 बजे, वह पंवार फिलिंग स्टेशन झाडोल के कार्यालय में बैठे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आए। इनमें से दो आरोपी, प्रमोद और अर्जुन, साथ में एक अन्य व्यक्ति थे। आरोपी गालियां देते हुए कार्यालय में घुसे और उन्होंने किशनलाल से मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान उन्होंने प्रार्थी की शर्ट से 2000 रुपये लूट लिए। पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने प्रार्थी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मारपीट और लूट के बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट और मारपीट का मामला पंजीबद्ध किया और अनुसंधान शुरू किया। थाना प्रभारी सउनि जगदीश कुमार ने मामले की जांच की और आरोपी अर्जुन और प्रमोद को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी अर्जुन (23) माकडादेव, थाना बाघपुरा और प्रमोद (28) सैलाणा, थाना बाघपुरा के निवासी हैं। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। 

इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों ने आरोपी की धरपकड़ के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल और वृताधिकारी झाडोल श्री नेत्रपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal