अपहरण कर मारपीट करने के वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार


अपहरण कर मारपीट करने के वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार

लम्बे समय से फरार चल रहे थे
 
Kidnapping Bhopalpura

उदयपुर 18 अक्टूबर 2023।  शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने के मामले में वांछित चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान जितेन्द्र पटेल उर्फ जितु पिता देवेन्द्र पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी भूतिया थाना कुराबड और गजेन्द्र पटेल उर्फ गज्जु पिता रूपलाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी गनकोतलिया थाना कुराबड को देबारी चौराहे से बुधवार को गिरफ्तार किये गये है जो की इस मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी।  

आरोपियों ने अपनी पूछताछ में बताया की उन्होंने अपने साथी शंकरलाल पटेल निवासी कराकली पुंजीलाल पटेल निवासी वली, कालुलाल पटेल निवासी जवारडा, लखाराम पटेल निवासी गुडली के साथ मिलकर हमसलाह एक राय होकर दिनांक 23.06.23 को रात्रि 11 पी. एम पर सेवाश्रम चौराहे से प्रार्थी शंकरलाल पटेल उर्फ समीर निवासी करावली का अपहरण कर कलडवास रोड पर सुनसान क्षेत्र में ले जाकर मारपीट कर कुराबड सीएचसी के सामने रात्रि को उतार कर चले जाना बताया गया। 

थानाधिकारी भूपालपुरा भारत योगी ने बताया की पुर्व में आरोपियों पुंजीलाल पटेल, कालुलाल पटेल, लखाराम पटेल को गिरफतार किये जा चुके है और घटना में प्रयुक्त आई-20 कार, स्विफ्ट डिजयायर कार जब्त की जा चुकी है। आरोपी जितेन्द्र पटेल उर्फ जितु के खिलाफ पूर्व में थाना सलुम्बर गींगला कुराबड पर 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसमें से 1 प्रकरण अपहरण कर मारपीट का 1 प्रकरण हत्या का प्रयास 2 प्रकरण मारपीट के 1 प्रकरण आबकारी अधिनियम के दर्ज हो न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों आरोपी घटना के बाद से मुम्बई व अहमदाबाद भाग जाने से प्रकरण में 3 माह से फरार चल रहे थे।

इस पूरी कार्यवाही को जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भवनभुषण यादव के निर्देशानुसार, एडिशनल एसपी (Adsp) लोकेन्द्र दादरवाल, शिप्रा राजावत आरपीएस डिप्टी एसपी (DYsp) के निर्देशन में थानाधिकारी भूपालपुरा (SHO) भरत योगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अंजाम दिया गया।  

घटना का विवरण

दिनांक 24.06.23 को प्रार्थी शंकरलाल पटेल पिता कान जी पटेल उम्र 31 साल निवासी करावली सलुम्बर ने उपस्थित थाना हो लिखित रिपोर्ट पेश की, मै शंकर पटेल निवासी करावली दिनांक 23.06.23 टाइम करीब 11 बजे सेवाश्रम HDFC ATM के सामने अपनी निजी गाडी RJ27-CD-3823 में अपने मित्र का इंतजार कर रहा था तभी पीछे से दो कारो में सवार होकर (गाडी I 20 RJ27-CK 0232 व शिफ्ट नई गाडी) में लगभग 7-8 व्यक्ति जीतु पटेल निवासी भुतिया, शंकर पटेल निवासी कराकली, गज्जु पटेल निवासी कोतलिया, लखाराम पटेल निवासी गूडली, पुंजीलाल पटेल निवासी वली, कालुलाल पटेल निवासी जवाडा (गाडी मालिक) आये तथा मुझे गाडी से निकाल कर मारपीट करनें लगे जहा उनके द्वारा मेरा मोबाइल I PHONE12 PRO MAX, ले लिया। तथा जबरन अपनी गाडी I 20 RJ27-CK 0232 में बिठाकर ले गये जहा गाडी में लात घूंसो से पिटाई चालु कर दी। आगे उमरडा बेसकेम्प पर पर गाडी से मुझे उतारा तथा गाडी में पडे लट्ठ से मारना चालु कर दिया और मारपीट से मैं बेहोश हो गया तत्पश्चात मुझे घायलावस्था में कुराबड क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पास फेंक कर भाग गये किसी तरह गिरते पडते अपनी जान बचाकर अस्पताल के अन्दर पहुंचा जहा नर्स तथा ग्रामीणों द्वारा उक्त जाब्ता निकट थाना क्षेत्र में सुचना दी गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub