उदयपुर में महिला को झांसे में लेकर फर्जी आधार बनाने का मामला, दो गिरफ्तार
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आईटी एक्ट और आधार अधिनियम के तहत जांच जारी
उदयपुर 15 जनवरी 2026- महिला का पीछा करने और पहचान से संबंधित सरकारी दस्तावेज आधार कार्ड में कूटरचना करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि अपनी पहचान छुपाकर महिलाओं को विश्वास में लेकर दोस्ती करने और बाद में आधार कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज में कूट रचना करने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में शौकीन मोहम्मद पुत्र श्री मोहम्मद अयूब, उम्र 26 वर्ष, निवासी फारूक आजम कॉलोनी, मल्ला तलाई थाना अम्बामाता, हाल छोटी कुंडरवाड़ी, मगरी वाला घर, बरकत कॉलोनी थाना सवीना जिला उदयपुर शामिल है। दूसरा आरोपी मुजफ्फर नजर उर्फ बंटी उर्फ वसीम उर्फ टोपा पुत्र श्री बाबू खान, उम्र 40 वर्ष, निवासी मकान नंबर 289/513 गोसिया कॉलोनी, गली नंबर 02, किशनपोल थाना सूरजपोल जिला उदयपुर है।
घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा थाना सवीना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी शौकीन मोहम्मद ने अपनी पहचान छुपाकर शिवम मीणा बनकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया और पीड़िता को विश्वास में लेकर दोस्ती की।
पीड़िता को जब आरोपी की वास्तविकता का पता चला और उसने संपर्क तोड़ दिया, इसके बावजूद आरोपी द्वारा लगातार पीछा करने और पीड़िता व उसके परिवार के सदस्यों को धमकाने का आरोप लगाया गया। इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 11/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं, आईटी एक्ट, आधार अधिनियम 2016 तथा एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर उमेश ओझा के सुपरविजन में और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व उदयपुर सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी मुजफ्फर नजर उर्फ बंटी उर्फ वसीम उर्फ टोपा ने वर्ष 2022 में अपने मोबाइल फोन से शौकीन मोहम्मद की फोटो को आधार कार्ड के फॉर्मेट में एडिट कर शिवम मीणा के नाम से फर्जी आधार कार्ड की फोटोप्रति तैयार की थी। आरोपी से आधार कार्ड जैसे सरकारी पहचान संबंधी दस्तावेजों में कूटरचना करने के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले में आगे अनुसंधान जारी है।
#UdaipurNews #RajasthanNews #AadhaarFraud #WomanSafety #UdaipurPolice #IdentityFraud #StalkingCase #IndianLaw #ITAct #SCSTAct #RajasthanCrime #GovernmentDocumentFraud
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
