Evening Walkers से Mobile Phone छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


Evening Walkers से Mobile Phone छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

आरोपियों के कब्जे से 23 Mobile Phones बरामद 

 
Mobile Loot Hiran Magri

उदयपुर - हिरणमगरी थानाक्षेत्र में राहगीरों के साथ हो रही Mobile Phones and Cash Loot की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए इन घटनाओं को अंजाम देने वाली Gang का खुलासा करते हुए पुलिस ने गेंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पिछले दिनों लूटे गए 223 Mobile Phones भी seize किये। 

Police Interrogation में गिरफ्तार किए गए आरोपी आमली घाटी काया निवासी अनिल और विनायक डेयरी के पास लाल मगरी सविना निवासी ने बताया की वो दोनों रात 9 बजे से 11 बजे के बीच  सड़क पर Evening Walk करते समय मोबाईल फोन पर बात करने वाले लोगो की रैकी करते और 2-3 दिन रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देते। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा शहर में मोबाईल लूट और अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल होने को लेकर और उनके साथ शामिल उनकी गेंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अग्रिम पूछताछ में इनसे और भी मोबाइल फ़ोन बरामद होने की उम्मीद है। 

 recovered Mobile Phone

   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal