वृद्ध महिला को झांसा देकर जेवरात चुराने के मामले में महिला सहित दो गिरफ्तार
उदयपुर सहित कई शहरों में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को दे चुके हैं अंजामथाना हाथीपोल,
उदयपुर: उदयपुर की हाथीपोल पुलिस ने वृद्ध महिला को झांसा देकर उसके गहने और मोबाइल चुराने वाली शातिर महिला शाहिदा उर्फ सलमा और उसके पुरुष साथी हवाई सिंह को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों ने उदयपुर के अलावा जयपुर सहित अन्य शहरों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। दिनांक 14 जुलाई 2025 को सूरजपोल निवासी चंद्र प्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मां श्रीमती धापूबाई 4 जुलाई को अपनी बहू के साथ एमबीजीएच अस्पताल गई थीं।
अस्पताल में एक महिला आई जिसने एक स्कीम के नाम पर कहा कि सरकार की योजना के तहत उनके खाते में 9500 रुपये आएंगे, इसके लिए फॉर्म भरना पड़ेगा। महिला झांसा देकर धापूबाई को अपने साथ ऑटो में बैठाकर शहर में इधर-उधर घूमाती रही।
रास्ते में उसने वृद्धा को कहा कि आगे चैकिंग हो रही है, इसलिए सोने की चेन और टॉप्स उतार दें। चालाकी से उसने सारे जेवरात और मोबाइल अपने पास रख लिया। बाद में सुंदरवास स्थित एसबीआई बैंक ले जाकर वृद्धा को थोड़ी देर बैठाकर वह फरार हो गई।
रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 90/2025 धारा 318(4) बीएनएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कार्रवाई का खुलासा पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पश्चिम कैलाश चंद्र के सुपरविजन में थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास ने टीम के साथ तकनीकी सहयोग और सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को अहमदाबाद की ओर जाते समय गिरफ्तार कर लिया।
तरीका-ए-वारदात आरोपी महिला शाहिदा उर्फ सलमा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अकेली वृद्ध महिलाओं की रेकी कर उन्हें सरकारी योजना के बहाने पैसों का लालच देकर अपने साथ ले जाती थी। मौका मिलते ही गहने उतरवाकर ऑटो में भाग जाती थी।
पूछताछ में शाहिदा ने स्वीकार किया है कि उसने उदयपुर के घंटाघर, धानमंडी और सूरजपोल थाना क्षेत्र में इसी तरह की कई वारदातें की हैं। इसके अलावा उसने जयपुर में भी दो महीने पहले अपने साथी हवाई सिंह उर्फ हैप्पी के साथ इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। जयपुर पुलिस ने पहले उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद उसने फिर से इसी तरीके से वारदात कर दी।
पुलिस को दोनों से और वारदातें खुलने की आशंका है। गिरफ्तार आरोपी 1. शाहिदा उर्फ सलमा पत्नी फिरोज, निवासी लक्ष्मी साइकिल स्टोर वाली गली, ओड बाजार, उमरेठ थाना, जिला आनंद, गुजरात। वर्तमान पता: डागजीपुरा, ठाकुरवास, बस स्टैंड के सामने, थाना उमरेठ, जिला आनंद, गुजरात। 2. हवाई सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र मदन सिंह, निवासी गणेश विहार, नांगल पुरोहित, थाना दौलतपुरा, जिला जयपुर।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और आगे की जांच प्रक्रिया प्रगति पर है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
