दूध की कोठियां चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


दूध की कोठियां चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कुराबड़ थाना क्षेत्र में पिकअप से चुराई थी कोठिया

 
theif arrest

उदयपुर 15 नवंबर 2024 । ज़िले की कुराबड़ थाना पुलिस ने दूध की कोठियां चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और आरोपियों ने रात्रि के समय में दूध की कोठियां चुराई और कुछ कोठिया तो फेरी वालों को बेच दी और कुछ कोठिया पुलिस ने बरामद की है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को पुलिस पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। 

कुराबड़ थाना क्षेत्र के भल्लो का छोटा गुडा निवासी रतनलाल गायरी ने मामला दर्ज कराया था कि उसकी पिकअप गाड़ी में रखी दूध की कोठियां चोर चुरा कर ले गए। इस पर पुलिस में मामला दर्ज किया।  

थाना अधिकारी चेल सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हेड कांस्टेबल शांतिलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया जो अलग-अलग इलाकों में इस तरह की वारदातों  को अंजाम करने वाले आरोपियों पर नजर रख रही थी। 

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि डबोक थाना क्षेत्र में कुछ लोग दूध की कोठिया बेचने की फिराक में घूम रहे हैं जिस पर पुलिस ने दरौली निवासी किशन लाल गायरी और नया खेड़ा डबोक निवासी भोली राम उर्फ भूपेंद्र गमेती को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कोठिया चुराना कबूल किया है।  हेड कांस्टेबल शांतिलाल ने बताया कि आरोपी  कोठिया बेचने की फिराक में घूम रहे थे इस दौरान पुलिस ने उन्हें डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना भी कबूल किया। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने आठ कोठिया को फेरी वालों को बेच दी और बाकी की 4 कोठिया  भी बेचने की फिराक में थे उससे पहले गिरफ्तार कर लिया । आरोपी किशन लाल गायरी के खिलाफ पहले से ही चोरी के मामले भी दर्ज है। उसने डबोक थाना क्षेत्र में एक स्कूल से चोरी करना कबूल किया तो एक चोरी की मोटरसाइकिल भी थी जिस पर ही दोनों ने कोठिया चुरा कर भागे थे।  

खास बात यह है कि आरोपी किशन लाल गायरी जिसने कोठिया चुराने के लिए दो-तीन दिन तक रेकी की और जब मौका मिला तो वह रात को चुरा कर फरार हो गए । पुलिस ने बताया प्राथी के घर के पास ही आरोपी किशनलाल गायरी के कोई रिश्तेदार थे जिसके कारण आरोपी इधर-उधर घूमता रहता था और जब उसकी पिकअप में दूध की कोठियो पर नजर पड़ी तो उसने चुराने की योजना बनाई और उसके साथी के साथ रात को कोठिया चुराकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया जहां से कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags