उदयपुर, 11 फरवरी 2025 – उदयपुर में बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर की छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर मानसिक प्रताड़ना देकर उसे ऐसा अहम् कदम उठाने के लिए उकसाने का आरोप है।
क्या है मामला
प्रार्थी मृतक छात्रा के पिता दिनेश ने थाना भुपालपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी जो उदयपुर में पीजी में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, को कुछ सीनियर छात्रों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था। इस मानसिक तनाव के कारण किरण ने 21 जनवरी 2025 को आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल विश्नोई निवासी जालौर और मयूर प्रजापत निवासी मावली को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए।
कैसे मानसिक प्रताड़ना दी गई ?
इन दोनों युवकों के मानसिक दबाव, समाज और परिवार की बदनामी के डर से किरण ने अपनी एह लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी आदर्श कुमार का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच जारी रहेगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal