दो नशे के सौदागर गिरफ्तार


दो नशे के सौदागर गिरफ्तार

दोनों के कब्ज़े से 45 पॉइंट 5 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ ज़ब्त किया  

 
drug peddler arrest

उदयपुर 16 जुलाई 2022 । सूरजपोल थाना पुलिस ने मादक पदार्थ एमडीएमए तस्करो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 45 पॉइंट 5 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ ज़ब्त किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अशरफ मंसूरी और शोएब शेख निवासी सावा चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है।

सूरजपोल थाना पुलिस ने इन दोनों को शुक्रवार शाम को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इन दोनों को मोटरसाइकिल पर आते हुए देखकर संदिग्ध लगने पर रोका और रोकने के बाद जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 45 पॉइंट 5 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ पाया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों ने युवाओ को इस मादक पदार्थ को बेचने के इरादे से उदयपुर आना बताया। पुलिस के अनुसार ज़ब्त की गई मादक पदार्थ एमडीएमए की मार्केट कीमत करीबन 2 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर उनसे अग्रिम पूछताछ करना शुरू कर दिया ।

सूरजपोल पुलिस द्वारा इस पूरी कार्यवाही को उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा के निर्देश अनुसार ठाकुर चंद्र शील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और शिप्रा राजावत पुलिस उप अधीक्षक सुपर विजन में अंजाम दिया गया। इस पूरी कार्यवाही में सूरजपोल थानाधिकारी लीलाराम और उनकी टीम जिसमें हेड कॉन्स्टेबल शरीफ खान, तेज सिंह, ओमवीर सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, सुमेर सिंह प्रमोद कुमार की विशेष भूमिका रही।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal