उदयपुर के सब्सिटी सेंटर पर ब्लास्ट में दो की मौत


उदयपुर के सब्सिटी सेंटर पर ब्लास्ट में दो की मौत

राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी के मालिक और मज़दूर की मौके पर मौत 

 
blast in shops at subcity center

उदयपुर 11 जून 2024। शहर के रेती स्टैंड इलाके के सब्सिटी सेंटर पर स्थित एक आर्म्स की दुकान में ब्लास्ट होने से दुकान के संचालक और एक मज़दूर की मौके पर मौत गई।

राजेंद्र देवपुरा एंड कम्पनी में आज दोपहर 3 बजे यह बलास्ट की घटना हुई।  जिसमे राजेंद्र देवपुरा एंड कम्पनी के संचालक आशीर्वाद नगर निवासी राजेंद्र देवपुरा और एक मज़दूर दोनों की मौके पर मौत हो गई। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद व्यक्ति खिड़की तोड़कर सामने वाली दुकान की सीढ़ियों पर जाकर गिरा। 

blast in udaipur

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आईजी, एसपी और सवीना थानाधिकारी मय जाब्ता पहुंचे। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची। पुरे इलाके को सील कर दिया गया।  वहीँ मौके पर पहुंची FSL की टीम ने साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। 

blast in udaipur

मौके पर पहुंचे उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस की टीम दुकान के अंदर पहुंची है और पता लगाने की कोशिश कर रही है दोनों मृतकों के अलावा दुकान में कोई और तो मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया की बंदूक की दुकान का लाइसेंस दिसंबर में समाप्त हो गया था।  दुकान के संचालक ने लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन किया हुआ था।    

blast in udaipur

वहीँ घटना में मौके पर ही मारे गए मृतकों के शवों को एमबी अस्पताल की मोर्चरी  में पहुँचाया गया है।   फिलहाल समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal