हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ की गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार


हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ की गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है
 
Goverdhan Vilas Police

उदयपुर पुलिस ने हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ की गैंग के दो गुर्गों, यशपाल सालवी और नरेश पालीवाल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी लोगों को डराकर उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने यशपाल सालवी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये दोनों आरोपी दिलीप नाथ के इशारे पर लोगों को धमकाने और जबरन उनकी जमीनें हथियाने का काम कर रहे थे।

उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, वृत्ताधिकारी सुरवीर सिंह राठौड़ और थाना अधिकारी लीला राम के नेतृत्व में 12 मार्च 2025 को सीसारमा जंगल सफारी क्षेत्र से यशपाल सालवी को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना नाई में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम और पते

यशपाल सालवी, उम्र 27 वर्ष, पिता कन्हैया लाल, निवासी 32D ब्लॉक, हिरणमगरी सेक्टर 14, थाना सवीना, उदयपुर।
नरेश पालीवाल, उम्र 34 वर्ष, पिता स्व. भवानी शंकर पालीवाल, निवासी 46A आर्य समाज भवन, सज्जन नगर, थाना अंबामाता, उदयपुर।

गैंग के आपराधिक कार्य

गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी दिलीप नाथ की गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ये लोग उदयपुर और आसपास के इलाकों में लोगों को हथियारों के दम पर धमका कर उनकी जमीनें हड़पने का काम कर रहे थे। हाल ही में कई पीड़ितों ने पुलिस थानों में शिकायत दर्ज करवाई थी कि गैंग के लोग उन्हें डराकर उनकी जमीनों को अपने नाम ट्रांसफर करवा रहे हैं। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि उनसे और जानकारी हासिल की जा सके।

आपराधिक रिकॉर्ड

यशपाल सालवी – यह दिलीप नाथ की गैंग का सक्रिय सदस्य है और उदयपुर में हुए राजू तेली हत्याकांड में आरोपी रह चुका है। साथ ही, 2019 के जसवंत गुर्जर हत्याकांड में यह मुख्य आरोपी था। इसके खिलाफ अपहरण, फिरौती और अवैध हथियारों से जुड़े कुल 5 गंभीर मामले दर्ज हैं।

नरेश पालीवाल – यह थाना अंबामाता का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ मारपीट, झगड़े और जमीन हड़पने के कुल 14 मामले दर्ज हैं।

पुलिस अब इस गैंग के अन्य सदस्यों और उनके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal