Inter-state Two wheeler चोर गेंग के दो सदस्य गिरफ्तार


Inter-state Two wheeler चोर गेंग के दो सदस्य गिरफ्तार 

चोरी की कुल 30 वारदातों का खुलासा 

 
Inter state Two Wheeler lifting gang busted

चोरी की कुल 30 वारदातों का पर्दाफाष

उदयपुर,30.12.23  - ज़िले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने Inter-state दो पहिया वहां चोर गैंग का खुलासा करते हुए  2 आरोपियों  को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की 18 मोटरसाइकल बरामद की है। 

आरोपियों ने अब तक की पूछ ताछ में उदयपुर,सहित, पाली, सिरोही व गुजरात के विभिन्न थाना सर्कल से चोरी की कुल 30 वारदातों  करना स्वीकार  किया है। 

गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान अम्पीलाल पिता लखमाराम बुम्बरीया उम्र 20 साल निवासी भीयाटा, एवं सुरेष पिता रावताराम बुम्बरीया उम्र 18 साल निवासी भीयाटा जुडा पुलिस थाना माण्डवा जिला उदयपुर  है। 

 आरोपियों द्वारा मौज- मस्ती व महंगी जीवनशैली के लिए इन वारदातों को अंजाम देते हैं , वह  रात के समय मे अलग–अलग जगह घूमते रहते थे व मौका पाकर मोटरसाईकल चोरी करते थे।

आरोपियों द्वारा स्वीकार की गई वारदातें:-

1. आबूरोड से सुरेष व वादीलाल उर्फ बादल ने आबूरोड के पास हाइवे से एक मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलक्सी मोटरसाईकिल चोरी की उस मोटरसाईकिल को वादीलाल उर्फ बादल ने अपने पास रखी
2. आबुरोड के पास करोठी से सुरेष व अम्पीलाल ने मिलकर मोटरसाईकिल होण्डाक कंपनी की शाईन 8 माह पूर्व चोरी की थी
3. आबूरोड हाईवे पर आबूरोड से पहले सुरेष व अम्पी लाल ने मिलकर हीरों कंपनी की स्प्लेडर प्लस मोटरसाईकिल 7 माह पूर्व चोरी की थी
4. आबूरोड के पास सुरेष व अम्पीलाल ने मिलकर हीरों कंपनी की स्प्लन्डर आई स्मार्ट मोटरसाईकिल 6 माह पूर्व चोरी की थी
5. रोहीडा के पास से सुरेष व अम्पीलाल ने मिलकर हीरों कंपनी की पेशन प्रो मोटरसाईकिल 6 माह पूर्व चोरी की थी
6. सिरोही से एक स्प्लेडर प्लस मोटरसाईकिल 6 माह पूर्व चोरी की थी
7. गोगुन्दो के पास बायण माता मंदिर के सामने से सुरष व अम्पीलाल ने मिलकर एक हिरों कंपनी की स्प्लेन्डर प्लस मोटरसाईकिल 4 माह पूर्व चोरी की थी
8. गोगुन्दा कस्बे से मेले के दौरान 7 माह पूर्व एक हीरों कंपनी की एचएफ डीलक्सो मोटरसाईकिल सुरेष व अम्पीसलाल ने मिलकर चोरी की थी जो हमने खराब होने के बाद कोटडा कस्बेव के पास रोड पर छोड़ कर अपने घर पर आ गए थे
9. सुरेष व अम्पीलाल ने जवाईबांध पाली से एक स्पलेण्डर मोटर साईकिल चोरी की
10. सुमेरपुर जवाई बांध वादीलाल के द्वारा चोरी की हुई मोटरसाईकिल को अम्पीलाल व लगम पुत्र रमेश
निवासी पावटी थाना बेकरीया को चलाने के लिए दी जिसे मैंने उससे बेचने को भी बोला था लेकिन कोई
ग्राहक नहीं मिलने से लगम के पास ही थी जिसे सुमेरपुर पुलिस ने पकड़ लिया था
11. अम्पीलाल व वादीलाल उर्फ बादल और मैं आबूरोड के पास एक हीरों स्परलेन्डसर मोटरसाईकिल चोरी की
12. सवरूपगज के पास वाटेरा गांव से अम्पीलाल व वादीलाल ने 02 स्पमलेण्डनर मोटरसाईकिल चारी की
13. स्वरूपगज के वाटेरा गांव से अम्पीलाल व वादीलाल ने एक बिना मोटर वाली स्पालेण्डकर चोरी की एक साल पहले चोरी की ।
14. अम्पीलाल व वादीलाल ने पोसीना गुजरात से 4 माह पहले एक एचएफ डीलेक्सी चोरी की
15.आबुरोड अनान्दारा से 8 माह पहले अम्पीलाल, वादीलाल व सुरेश ने होण्डा एसपी125 मोटर साईकिल चोरी की
16.जवाईबान्ध से अम्पीलाल व उस्मान ने एक मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस चोरी की ।
17.सिरोही मण्डोर के पास से होण्डा ड्रिम युगा अम्पीलाल व वादीलाल ने चोरी की ।
18. सुमेरपुर के पास के पास से हिरो होण्डा सीडी डीलेक्स अम्पीलाल व वादीलाल ने चोरी की ।
19. गुजरात के पाटन से अम्पीलाल व वादीलाल ने एचएफ डीलेक्स गाडी चोरी की ।
20. सिरोही के भीमाण से अम्पीलाल व वादीलाल ने एक स्पलेण्डर प्लस गाडी चोरी की ।
21. उदयपुर सविना से अम्पीलाल व वादीलाल ने स्पलेण्डर प्लस चोरी की ।
22. सिरोही के आबुरोड के पास हाईवे से अम्पीलाल व वादीलाल ने स्पलेण्डर प्लस चोरी की ।
23. आबुरोड सिरोही से अम्पीलाल व वादीलाल हिरो पेसन परो चोरी की ।
24. गुजरात के बनासकाठा से अम्पीलाल व वादीलाल ने एचएफ डिलेक्स चोरी की ।
25. उदयपुर हाईवे से अम्पीलाल व वादीलाल ने टीवीएस एपाचे चोरी की ।
26. आबुरोड सिरोही से अम्पीलाल व सुरेष ने हीरो आईस्पार्ट चोरी की ।
27. बेकरीया हाईवे से होण्डा लिवो चोरी की ।
28. बेकरीया हाईवे से एचएफ डीलेक्स चोरी की ।
29. आबुरोड सिरोही के पास से एक स्पलेण्डर मोटर साईकिल चोरी की ।
30 स्वरूपगंज के पास से एक पेसन प्रो मोटर साइकिल चोरी की ।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal