Udaipur ACB ने एक ही दिन में Dungarpur में दो कार्यवाही की


Udaipur ACB ने एक ही दिन में Dungarpur में दो कार्यवाही की

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

ACB ने आज एक ही दिन में Dungarpur ज़िले में दो कार्यवाहियां करते भ्रष्टाचारियो पर नकेल कसी है।  पहली कार्यवाही में जहाँ रिश्वतखोर भू-अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल के घर से मिली 41 लाख से ज्यादा की नकदी व 10 लाख के कीमती जेवर बरामद किये वहीँ दूसरी कार्यवाही में पुलिस कान्सटेबल को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

रिश्वतखोर भू-अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल के घर से मिली 41 लाख से ज्यादा की नकदी व 10 लाख के कीमती जेवर 
पति-पत्नी दोनों के नाम से मिले करोड़ो रुपयों के औधोगिक व आवासीय भूखंडों के दस्तावेज

डूंगरपुर भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर डूंगरपुर इकाई द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुए दिनेश पंचाल, भू-अभिलेख निरीक्षक बिलडी को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रिश्वतखोर भू-अभिलेख निरीक्षक के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी द्वारा देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया जिसमें कई चौकाने वाले खुलासे हुए। 

एसीबी टीम को रिश्वतखोर भू-अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल के घर पर सर्च के दौरान 41 लाख से ज्यादा की नकदी, 10 लाख रुपए के कीमती जेवर, 2 औद्योगिक भूखंड, 2 आवासीय भूखंड, एक वाणिज्यिक भूखंड, नेशनल हाइवे पर 6500 स्क्वायर फीट की कृषि भूमि के साथ पति-पत्नी के नाम करोड़ो की प्रॉपर्टी के दस्तावेज एवं विभिन्न आरडी खातों की पासबुक, बैंक खातों की पासबुक और एक बैंक लोकर की चाबी की मिली है। एसीबी टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है जिसमें ओर भी खुलासे होने की संभावना है।

एसीबी डूंगरपुर उप अधीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपित दिनेश पंचाल के रिहायशी मकान पर चलाये गए सर्च अभियान में एसीबी ने आरोपित के घर से कुल 41,39,500/- रूपये बरामद किये। वहीं, आरोपित के रिहायशी मकान की रजिस्ट्री, आरोपित के नाम राजस्व ग्राम डूंगरपुर में 2100 वर्गफीट का आवासीय भूखण्ड, आरोपित की पत्नि किरण बाला पंचाल के नाम श्रीमाल नर्सरी के पास 2100 वर्गफीट का भुखण्ड, ग्राम भण्डारीया में 1 बीघा 5 बिस्वा औधोगिक संपरिवर्तीत भूमि, ग्राम तीजवड में 1 बीघा 7 बिस्वा औधोगिक संपरिवर्तीत भूमि, डूंगरपुर में 810 वर्गफीट का एक व्यावसायिक भू-खण्ड, बिछीवाड़ा नेशलन हाईवे पर 6500 वर्गफीट का एक भू-खण्ड के दस्तावेज मिले है। 

वहीं, आरोपित के नाम एक लग्जरी कार, आरोपित व आरोपित की पत्नि के नाम विभिन्न आरडी खातों का विवरण व विभिन्न बैंको के खातों की पास-बुक व चैक बुक के साथ ही एसबीआई बैंक डूंगरपुर में एक लॉकर की चाबी मिली है। इसके अलावा एसीबी टीम को आरोपित के रिहायशी मकान से करीब 10 लाख रूपये के कीमती जेवरात भी मिले है। उन्होंने बताया कि ब्यूरों द्वारा आरोपित से पूछताछ कर उसके बारे में ओर भी सूचना एकत्रित कर कार्यवाही की जायेगी।

डूंगरपुर में पुलिस कान्सटेबल 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर ए सी बी की यूनिट द्वारा शुक्रवार को डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुये बिछीवाड़ा थाने पर तेनात पुलिस कांस्टेबल रोहित कुमार  को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस  डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इन्टे. इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मैं पेट्रोल पम्प से डीजल खरीदकरवह उसके गांव में बेचने का काम करता है । उसके द्वारा डीजल बेचान का काम करने की एवज में थानाधिकारी व वृत्ताधिकारी के नाम पर पुलिस थाना बिछीवाडा के कान्सटेबल रोहित कुमार द्वारा 15 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की उदयपुर इन्टे. इकाई की पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के डूंगरपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रोहित कुमारको परिवादी से 15
हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री रणधीर सिंह के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags