geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर के निजी अस्पताल में एक मरीज़ ने दूसरे पर कैंची से हमला किया

हमलावर खरबड़िया का 65 वर्षीय बुजुर्ग बताया जा रहा है 

 | 

उदयपुर Dec 25, 2025।  शहर के एक निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। वहाँ भर्ती एक बुजुर्ग मरीज़ ने पास के बेड पर भर्ती एक अन्य युवती पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवती के सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार यह घटना हिरण मगरी थाना क्षेत्र स्थित कनक अस्पताल में दिसम्बर 25, सुबह करीब 6.41 बजे हुई। बताया गया कि आरोपी मरीज़ अर्धनग्न हालत में अपने बेड से उठकर पास ही के बेड पर लेटी युवती के पास पहुंचा और वहां रखी कैंची उठाकर अचानक उस पर हमला कर दिया। अस्पताल स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हमलावर को काबू में किया और युवती को प्राथमिक उपचार दिया।

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। सूचना मिलने पर हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मरीज़ को हिरासत में ले लिया।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि हमलावर की पहचान खरबड़िया के रहने वाले एक 65 वर्षीय के रूप में हुई है। उसका हाथ पहले से टूटा हुआ था, जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती था। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उसके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घायल युवती, निवासी मध्य प्रदेश का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि युवती ने फिलहाल कार्रवाई नहीं करने की इच्छा जताते हुए रिपोर्ट दी है, हालांकि पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

कनक अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अमित धींग ने बताया कि हमले के बाद आरोपी से कारण पूछने की कोशिश की गई, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। उसने सिर्फ इतना कहा कि “बस ऐसे ही हो गया"। घटना के बाद दोनों मरीज़ों को अलग-अलग ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।

हमलावर के परिजनों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उसने पहले कभी इस तरह की हरकत नहीं की थी। डॉ. धींग ने कहा कि आरोपी मानसिक रूप से सामान्य था, लेकिन अचानक इस तरह की घटना क्यों हुई, यह सभी के लिए हैरानी का विषय है। दोनों का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है।

 #UdaipurNews #RajasthanNews #KanakHospital #HiranMagri #UdaipurCrime #HospitalSecurity #BreakingNews #UdaipurUpdate #PrivateHospital #CrimeNews