geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर के हिरणमगरी में युवक का अपहरण और हमला

संजय बंजारा को स्कॉर्पियो सवारों ने अगवा कर बेरहमी से पीटा, चाकू से किया हमला; दो आरोपी हिरासत में
 | 

उदयपुर, 22 अक्टूबर 2025 - शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने एक युवक को अगवा कर उसके साथ जमकर मारपीट की और उस पर चाकू से हमला भी किया । 

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि विवाद मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ जब पीड़ित संजय बंजारा अपने बंजारा बस्ती स्थित घर के बाहर रात को पटाखे फोड़ रहा था। उसी समय आरोपी अपनी काली रंग की स्कार्पियो कार में उसके पास से गुजरे, कार धीरे चलाने की बात पर उनके बीच में कहासुनी हो गई और आरोपी वहां से चले गए, लेकिन कुछ ही देर में वह फिर लोटे और उस से बात करने की बात कह कर उसे पास बुलाया और कार में जबरदस्ती डालकर केवड़े की नाल की तरफ ले गए जहां उन्होंने संजय के साथ जमकर मारपीट की उसके सर पर बियर की बोतल फोड़ी और चाकू से भी उस पर हमला किया। 

योगी ने बताया की उसके बाद आरोपी जो की 4-5 की संख्या में थे वह उसे देबारी माताजी के मंदिर के पास सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। घायल अवस्था में रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। घायल ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसे निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया है। वहीं, इधर, मामले को लेकर समाज के लोग आक्रोशित गए।

घटना की जानकारी मिलने पर हिरनमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू की, पुलिस ने अब तक घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे इस घटना को लेकर पूछताछ जारी है, तो वहीं अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। 

इधर समाज के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और उन्होंने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीण विधायक सहित कांग्रेस के नेता भी थाने पहुंचे थाने के बाहर बंजारा बस्ती से कई लोग पहुंचे। माहौल गर्माया तो ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़ भी पहुंचे। कांग्रेस नेता फतेह सिंह राठौड़ ने इस घटना को प्रशासन की नाकामी बताया और कहा कि गरीब दलित युवक को घर से उठाकर इस तरह से पीटना बेहद निंदनीय है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal