पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज़ किन्नर का कलेक्ट्रेट के बाहर धरना

एसपी के आश्वासन पर समाप्त
 | 

उदयपुर 21 जनवरी 2026। कलेक्ट्रेट के बाहर मंगलवार को किन्नर समुदाय के आपसी विवाद का मामला उस समय सार्वजनिक हो गया, जब मुकेश उर्फ स्वीटी किर सड़क पर धरने पर बैठ गई। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बताया गया कि बाद में पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया और स्वीटी किन्नर को पुलिस अधीक्षक से मिलवाया। इस दौरान उन्हें निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

स्वीटी किन्नर का आरोप है कि 19 दिसंबर को उन्होंने गोवर्धन विलास थाना पुलिस को अपने ही समुदाय के कुछ लोगों द्वारा लगातार परेशान किए जाने और बदनाम करने की शिकायत दी थी, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से वह मानसिक रूप से परेशान हो गईं। उनका कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी वह लगातार थाने के चक्कर काटती रहीं, लेकिन मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इसी से आक्रोशित होकर वह कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बीच सड़क पर बैठ गईं और अपनी पीड़ा जाहिर की। धरने के दौरान बड़ी संख्या में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए स्वीटी को समझाइश की। बाद में उन्हें पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के समक्ष पेश किया गया, जहां पूरे मामले को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। एसपी के आश्वासन के बाद स्वीटी किन्नर ने अपना धरना समाप्त किया, जिसके बाद स्थिति पूरी तरह शांत हो गई।

#UdaipurNews #RajasthanNews #UdaipurCollectorate #TransgenderRights #KinnarCommunity #UdaipurProtest #RajasthanPolice #LocalNewsUdaipur #CivicIssues

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal