geetanjali-udaipurtimes

हिस्ट्रीशीटर नरेश हरिजन पर 50000 का इनाम घोषित

लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा है
 | 

उदयपुर 6 दिसंबर 2025। ज़िले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी नरेश हरिजन को पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है।महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव ने नरेश हरिजन पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

नरेश हरिजन पुत्र श्यामलाल हरिजन, मकान नंबर 555 नाड़ाखाड़ा सूरजपोल, हाल समता नगर थाना सुखेर निवासी है। उस पर थाना सूरजपोल के प्रकरण संख्या 144/25 में धारा 55, 111(2)(B), 111(3), 114(4) बीएनएस तथा 3/25, 25(7)(1), 25(6) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई लंबित है। वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहा है।

अभियुक्त के विरुद्ध अब तक कुल 37 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और कई कोशिशों के बावजूद पुलिस उसे पकड़ने में सफल नहीं हो सकी है। इससे पहले उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था, जिसे अब निरस्त कर बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है।

आईजी पुलिस ने घोषणा की है कि नरेश हरिजन को बंदी बनाने या उसकी गिरफ्तारी में मददगार साबित होने वाली पुख्ता व सही सूचना उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।