geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर पुलिस ने ₹60 लाख और सोने की ठगी का मकान किया कुर्क

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी ने जमीन से सोना निकालने का झांसा देकर पीड़ित से हड़पी थी रकम और सोना

 | 

उदयपुर,1 जनवरी 2026- पुलिस थाना गोवर्धनविलास ने धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा ठगी की रकम से बनाए गए मकान को कुर्क किया है।

आरोपी ने जमीन से सोना निकालने का झांसा देकर पीड़ित से करीब 60 लाख रुपये और लगभग 30.50 ग्राम सोना हड़प लिया था। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी गिर्वा गोपाल चंदेल के सुपरविजन में थानाधिकारी गोवर्धनविलास दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। प्रकरण संख्या 244/2025 धारा 420 और 406 भादंसं के तहत आरोपी इन्द्रदास वैष्णव  निवासी नाहरमगरा थाना डबोक जिला उदयपुर के खिलाफ दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा क्षेत्र निवासी परिवादी सत्यनारायण सुथार को जमीन में गड़ा सोना निकालने की शक्ति होने का दावा किया। जनवरी 2024 में उदयपुर घूमने के दौरान आरोपी की मुलाकात परिवादी और उसके दोस्त से अहमदाबाद बाइपास पर हुई थी।

आरोपी ने खुद को तंत्र-मंत्र और पूजा के जरिए जमीन से सोना निकालने में सक्षम बताया और इसके बदले 2.50 लाख रुपये लेने की बात कही। आरोपी के झांसे में आकर परिवादी ने अपने घर में विशेष पूजा करवाई।

लंबे समय तक चली इस पूजा के नाम पर आरोपी ने अलग-अलग किश्तों में करीब 60 लाख रुपये और सोना ले लिया। बाद में जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने गोवर्धनविलास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने ठगी की रकम से थाना डबोक क्षेत्र के धूणी माता गांव में नया मकान बनवाया था।

पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की। मामले में आगे की जांच जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal