उदयपुर पुलिस ने 3795 किलो नकली घी जब्त किया


उदयपुर पुलिस ने 3795 किलो नकली घी जब्त किया

ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में छापेमारी, गोदाम मालिक महेश बत्रा से पूछताछ जारी
 
Udaipur Police Raid Counterfeit Ghee Warehouse

उदयपुर, 16 अक्टूबर 2025 -  शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली घी का बड़ा जखीरा जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वस्प मेवाड़ा के सुपरविजन और वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में गोवर्धनविलास थाना अधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को सेक्टर 14 ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर 3795 किलोग्राम नकली घी बरामद किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी को बुलाकर घी के सैंपल जांच के लिए भेजे। शेष घी को गोदाम में सुरक्षित रखकर सील कर दिया गया है।

गोदाम मालिक महेश बत्रा निवासी सबसिटी सेंटर, थाना हिरणमगरी, से घी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags