उदयपुर – ज़िला पुलिस ने 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत जिले भर में किए गए व्यापक अभियान में 548 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा। यह अभियान पिछले दो महीनों से जारी था और इसके तहत पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इन फोनों को ट्रैक किया और पुनः प्राप्त किया।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा 'एंटीवायरस' नामक ऑपरेशन चलाने के निर्देश मिले थे। इस अभियान के तहत, पुलिस की साइबर सेल ने जिले भर में गुमे और चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए सीईआईआर पोर्टल का इस्तेमाल किया। पोर्टल पर अपडेट किए गए गुमशुदा मोबाइल फोनों में जैसे ही कोई सिम डालकर फोन ऑन करता है, पुलिस को एक मैसेज प्राप्त होता है। इसके बाद पुलिस संबंधित नंबरों पर संपर्क कर फोन को पुनः प्राप्त कर लेती है।
इस प्रकार जिले के विभिन्न थानों ने कुल 548 मोबाइल फोन रिकवर किए। इनमें से 194 फोन थानों पर बुलाकर लोगों को सौंप दिए गए, जबकि शेष 354 फोन एसपी योगेश गोयल ने सीधे पीड़ितों को दिए।
एसपी गोयल ने बताया कि इस दौरान पता चला कि कुछ फोन राजस्थान के अन्य हिस्सों में, कुछ महाराष्ट्र में और देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय थे। पुलिस ने हर नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की और इन फोनों को वापस मंगवाया।
थानों द्वारा किए गए फोन रिकवरी का विवरण:
अम्बामाता पुलिस: 131 फोन, हिरणमगरी पुलिस: 62 फोन, सूरजपोल पुलिस: 55 फोन, सुखेर पुलिस: 52 फोन, भीण्डर पुलिस: 22 फोन, डबोक पुलिस: 22 फोन,घंटाघर पुलिस: 26 फोन, फतहनगर पुलिस: 23 फोन, गोवर्धन विलास पुलिस: 20 फोन, खैरोदा पुलिस: 19 फोन, प्रतापनगर पुलिस: 18 फोन, कानोड़ पुलिस: 17 फोन, हाथीपोल पुलिस: 15 फोन, खैरवाडा पुलिस: 12 फोन, भूपालपुरा पुलिस: 7 फोन, धानमंडी पुलिस: 6 फोन, बाघपुरा पुलिस: 6 फोन, मावली पुलिस: 5 फोन, गोगुन्दा और माण्डवा पुलिस: 1-1 फोन
उल्लेखनीय अधिकारी और स्टाफ जिन्होंने रिकवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal