उदयपुर का 50 हजार का इनामी नरेश वाल्मीकि जोधपुर में गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया, पूछताछ में अहम खुलासों की उम्मीद
उदयपुर ,8 दिसंबर 2025 - जिले का कुख्यात और 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी नरेश वाल्मीकि जोधपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम ने विशेष अभियान चलाया और आरोपी को जोधपुर से दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियारों का पर्याप्त जखीरा भी जब्त किया है।
बरामद हथियारों को लेकर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इन्हें किस आपराधिक गतिविधि में उपयोग किया जाना था। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है। उदयपुर में नरेश पर लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास और जानलेवा हमले जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की तलाश उदयपुर पुलिस कर रही थी, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलकर बच निकल रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नरेश की गिरफ्तारी उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने वाली कार्रवाई है।
आरोपी को अब आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उदयपुर पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
