विशेष अभियान के तहत अलसुबह सैकड़ों अपराधियों पर कार्यवाही,अवैध हथियार व शराब जब्त


विशेष अभियान के तहत अलसुबह सैकड़ों अपराधियों पर कार्यवाही,अवैध हथियार व शराब जब्त
 

SP ने लोगों  से की अपील - अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को दें 

 
Accused arrested

उदयपुर,23.04.24  - ज़िले में पुलिस ने Special Drive के तहत मंगलवार अल सुबह अलग अलग थानाक्षेत्रों में दबिश देकर पिछले लम्बे समय से वंचित चल रहे और आदतन अपराधियों को पकड़ा और उनके कब्जे से अवैध हथियार एवं अवैध शराब जब्त की। इस अभियान के तहत Udaipur Sp Yogesh Goyal द्वारा 70 police teams का गठन किया गया था जिनमे 600 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे, जिन्होंने मंगलवार सुबह  227 से अधिक बदमाशों के ठिकानों  पर दबिश दी देकर उन्हें पकड़ा । 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही के 16/54 आबकारी एक्ट (Excise Act) में 129 लीटर हथकड़ शराब को जब्त किया जाकर 6 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। Arms Act में 2 प्रकरण दर्ज कर चाकू, तलवार व अन्य अवैध हथियारों को जब्त कर आरोपियों को गिरफतार किया गया। इसके अलावा विभिन्न मामलो में 159 लोगो को गिरफ्तार किया गया व 25 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया व 9 चालानशुदा अपराधियों से पुछताछ की गई। जिले में विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर अवैध हथकड शराब बनाने का 4275 लीटर वॉश को  भी नष्ट किया गया।

Sp Yogesh Goyal  ने लोगों से अपील करते हुए कहा है की जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा है की अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को देवे, सुचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal