जसंवतगढ़ पावर हाउस के पास झाड़ियों में मिली अज्ञात युवती की लाश


जसंवतगढ़ पावर हाउस के पास झाड़ियों में मिली अज्ञात युवती की लाश

गला घोंटकर हत्या की आशंका

 
woman deadbody

उदयपुर 24 मई 2025। ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जसंवतगढ़ पावर हाउस के पास झाड़ियों में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस को मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि झाड़ियों में एक लड़की की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलने पर गोगुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। लाश झाड़ियों के पीछे छिपाकर रखी गई थी और मृतका का चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था जिससे उसकी पहचान न हो सके।

पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच प्रतीत होती है और शव करीब 12 से 15 घंटे पुराना है। मृतका ने काले रंग की पैंट/पायजामा, हल्के हरे रंग का कुर्ता और आसमानी-सफेद धारियों वाली चुन्नी पहनी हुई थी। गले में काले मोतियों की माला या मंगलसूत्र जैसा कुछ था और दोनों हाथों में सुहागिनों वाली चूड़ियां थीं। दाहिने हाथ की कलाई पर ‘ॐ’ गुदा हुआ टैटू भी मौजूद था।

पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया। शव के पास चप्पल/सैंडल भी पड़ी हुई मिली हैं।

शव की शिनाख्त न होने के कारण उसे महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है। गोगुन्दा थाना पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1), 238(a) के तहत प्रकरण संख्या 228/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी की पहचान इस विवरण से मेल खाती हो या कोई जानकारी हो, तो तुरंत गोगुन्दा थाना से संपर्क करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal