कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष द्वारा परीक्षा के दौरान डिजिटल वॉच पहन कर आने से हंगामा

कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष द्वारा परीक्षा के दौरान डिजिटल वॉच पहन कर आने से हंगामा

छात्र नेताओ के एक दूसरे पर आरोप 

 

उदयपुर 23 मई 2023 । मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार कों कॉलेज की अध्यक्ष द्वारा परीक्षा के दौरान डिजिटल वॉच पहन कर आने से क्लास में मौजूद अन्य छात्रों ने हंगामा कर दिया।

दरअसल मंगलवार सुबह कॉमर्स कॉलेज की अध्य्क्ष मूमल चुण्डावत अपने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा देने कॉलेज पहुंची थी जिस दौरान उनके हाथ पर उन्होंने डिजिटल वॉच पहनू हुई थी, क्लास में परीक्षा के दौरान वॉच पहने देख क्लास में परीक्षा दे रहे छात्र नेता अविनाश कुमावत और उनके साथियों ने इस बात का विरोध किया और अध्यक्ष द्वारा डिजिटल वॉच की मदद से चीटिंग करने का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। इस पर कॉलेज के डीन पी के सिंह क्लास में पहुंचे और मूमल चुण्डावत की डिजिटल वॉच वापस ले ली।

इस घटना के बाद अविनाश और उनके साथियों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया और डीन के नाम पर इस घटना के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा।

जहां एक तरफ छात्रा नेता अविनाश कुमावत का कहना हैं की छात्र अध्यक्ष मूमल द्वारा क्लास में बैठ कर परीक्षा के दौरान अपने पद का दुरूपयोग कर के चीटिंग की ज़ा रही थी जिस पर डीन द्वारा एक बार उसकी वॉच ले भी ली गई लेकिन उसे वापस लौटा दिया गया जो की गलत बात हैं। 

कुमावत का कहना हैं कॉलेज और कॉलेज के रूल्स सभी छात्रों के लिए एक सामान हैं तो फिर अध्य्क्ष के लिए पक्षपात क्यू किया गया? अगर परीक्षा में डिजिटल वॉच पहनना सभी के लिए मना हैं तो फिर उसे क्लास में वॉच के साथ क्यू बैठने दिया गया? 

अविनाश ने मूमल पर आरोप लगाते हुए कहा की इस घटना के बाद उसने अविनाश और उसके अन्य साथियों कों उनपर मुकदमा करने और बंद करवाने जैसी बातें बोल कर धमकी दी। पूर्व में भी मूमल द्वारा कई बार छात्रों कों मुकदमा करने कों धमकी दी ज़ा चुकी हैं।

तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज अध्य्क्ष मूमल चुण्डावत ने डिजिटल वॉच पहनने की बात कों स्वीकार किया कहा की उसने वॉच पहनी तो थी लेकिन वो चालू नहीं थी बंद थी, अपनी चोट की वजह से वो डॉक्टर्स के पास गई थी जहां से सीधा परीक्षा देने कॉलेज पहुंची ओर उनके हाथ पर वॉच रह गई। जब डीन आए तो उन्होंने उससे वॉच ले ली लेकिन जब पाया की उसके द्वारा चीटिंग नहीं की ज़ा रही तो फिर वॉच वापस उसे लौटा दी। 

उसने भी अविनाश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे भी जान का खतरा हैं और पूर्व में दोनों के बीच में कई बार बहस हो चुकी हैं, उसने कहा की दरअसल अविनाश ने उसके सामने छात्रसंघ चुनाव लड़ा था लेकिन हारने की वजह से वो उस से चिढ गया और आए दिन कोई ना कोई बात होती ही रहती हैं जिसको लेकर उसने पूर्व में भोपालपूरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।

इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कॉलेज के डीन पीके सिंह ने कहा की ये घटना दो छात्रों के बीच कों आपसी प्रतिद्वंद्विता हैं, दरअसल दोनों छात्र एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे तो दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप चलते रहते हैं। चीटिंग करने की बात पर साफ करते हुए डीन ने मूमल द्वारा चीटिंग नहीं करने की बात कहीं और कहा की अगर वो चीटिंग करती तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाता लेकिन ऐसी कोई बात नहीं पाई गई हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal