बच्चों के अपहरण की अफवाह पर हंगामा


बच्चों के अपहरण की अफवाह पर हंगामा

गोवर्धन विलास थानाधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे किडनैप होने जैसी कोई घटना नहीं हुई है

 
Goverdhan vilas Police station

उदयपुर 27 जून 2024 । शहर के गोवर्धन विलास थाना सर्कल में गुरुवार शाम बच्चों को किडनेप करने की खबर फैलने पर हंगामा हो गया । जानकारी में आया की क्षेत्र में कार सवारों द्वारा बच्चो को किडनेप करके ले जाया जा रहा था जिसकी शंका पर ग्रामीणों के कार को रोकने के लिए व कार पर पत्थर फेंके और कांच फोड़ दिए। 

इस घटना की पुष्टि के जब थानाधिकारी गोवर्धनविलास भवानी सिंह राजावत से बात की गई तो उन्होंने बताया की ग्रामीण इलाके में कार के कांच फोड़ने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था जिसके चलते एक पक्ष दूसरे पक्ष के लोगों को अपनी कार बेठा कर थाने पर ले जा रहा था की तभी बच्चे किडनैप होने की अफवाह उड़ गई जिस से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। 

हालाँकि दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया लेकिन उनके बीच में सुलह हो गई। थानाधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे किडनैप होने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal