डूंगरपुर 24 जून 2025। ज़िले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत वागदरी के ग्राम विकास अधिकारी रितिक पटेल को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार, 24 जून 2025 को एसीबी डूंगरपुर चौकी द्वारा की गई।
ACB के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि डूंगरपुर निवासी भेरा डामोर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत परिवादी की पत्नी को 15,000 रुपये की पहली किश्त प्राप्त हो चुकी थी, लेकिन शेष किश्तें जारी कराने के लिए ग्राम विकास अधिकारी रितिक पटेल ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ACB ने शिकायत की पुष्टि के लिए 19 जून को आरोपी से प्रत्यक्ष बातचीत करवाई, जिसमें रितिक पटेल ने 5,000 रुपये एडवांस और शेष 10,000 रुपये किश्त जारी होने के बाद लेने की बात स्वीकार की।
इस पुष्टि के बाद ACB रेंज उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन और डूंगरपुर प्रभारी अधिकारी रतन सिंह राजपुरोहित (पुलिस उप अधीक्षक) के नेतृत्व में आज ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह व टीम द्वारा आरोपी को परिवादी से 5,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई है।
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal