वाहन चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


वाहन चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया आरोपी

 
arrest

उदयपुर 4 अप्रैल 2025। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के मल्लातलाई क्षेत्र से चोरी हुई मारुति ओमनी वैन को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

प्रार्थी आकाश खटीक निवासी रामपुरा, अम्बावाड़ी ने दिनांक 29 मार्च 2025 को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी मारुति ओमनी वैन (RJ27 UA 1411), जो हिम्मत बालाजी मंदिर, हॉस्पिटल रोड से महाराणा भूपाल चिकित्सालय की दीवार के पास खड़ी थी, 26 मार्च की सुबह गायब मिली। वाहन की काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला।  

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर सख्ती बरतने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी पश्चिम कैलाश चंद्र के निर्देशन में थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।  

पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र की मदद से जांच शुरू की।  

3 अप्रैल 2025 को आरोपी सुनील जोशी (उम्र 32 वर्ष), निवासी जेतारण, जिला ब्यावर को चोरी की गई वैन के साथ शहर में बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने 25 मार्च की रात वाहन चोरी करना स्वीकार किया।  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub