geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में वाहन चोरी का खुलासा

चार नाबालिग चोर पकड़े गए, चार मोटरसाइकिल बरामद

 | 

उदयपुर 23 मई 2025। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के बीच हाथीपोल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग वाहन चोरों को डिटेन किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जो शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं।

प्रशांत माली नामक व्यक्ति ने 14 मई को चेतक सर्कल स्थित बैंक के बाहर अपनी मोटरसाइकिल पार्क की थी, जो शाम को गायब मिली। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर थानाधिकारी योगेंद्र कुमार व्यास की टीम ने जांच शुरू की।

बलीचा बाईपास पर दो नाबालिगों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी करना कबूल किया और अपने दो अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी। सभी चार नाबालिगों ने सेलिब्रेशन मॉल और सूरजपोल से भी बाइक चोरी करना स्वीकारा है।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि ये सभी युवक गांव से शहर आकर रैकी करते हैं और फिर चोरी कर वापस गांव लौट जाते हैं। चोरी की गई मोटरसाइकिलों का वे मौज-मस्ती के लिए इस्तेमाल करते हैं। पुलिस ने चारों मोटरसाइकिलें बरामद कर मामले का खुलासा किया है।