geetanjali-udaipurtimes

तीन थानों में वांछित अपराधी रोहित उर्फ आरडीएक्स गिरफ्तार

अवैध हथियार बरामद

 | 

उदयपुर 22 अप्रैल 2025। शहर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन थानों में वांछित चल रहे अपराधी रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया है। रोहित अपहरण, हत्या के प्रयास और पिस्टल दिखाकर धमकाने जैसे संगीन मामलों में वांछित था।

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृत्ताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और उनकी टीम द्वारा अंजाम दी गई।

21 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि जोगी तालाब क्षेत्र में एक युवक अवैध देशी कट्टा बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सादी वर्दी में एक जवान को ग्राहक बनाकर भेजा। जैसे ही युवक ने कट्टा बेचने की हामी भरी, पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स (23 वर्ष) निवासी होली घाटी, फलासिया थाना क्षेत्र के रूप में हुई।

गिरफ्तार आरोपी पर गोवर्धन विलास, सुखेर और हिरणमगरी थानों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। वह संगठित अपराध के रूप में अपने साथियों हनी निमावत उर्फ डोनेश और अंश गहलोत के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। दोनों साथी पहले ही जेल में बंद हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का खटीकवाड़ा निवासी वीरेंद्र निमावत से पुराना विवाद है। इसी दुश्मनी में रोहित हथियार लेकर वीरेंद्र पर हमला करने की योजना बना रहा था।

गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संगठित अपराध धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रोहित के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। 31 दिसंबर 2023 को ग्रीन होटल सुरफलाया में पिस्टल और तलवार से हमला करने के आरोप में वह गोवर्धन विलास थाने में वांछित था। वहीं, 8 मार्च 2024 को सुखेर थाना क्षेत्र में शिवरात्रि के दिन दर्शन को निकले युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में भी वह फरार चल रहा था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरारी काट रहा था और आर्थिक तंगी के चलते अब अवैध हथियार बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ कर एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया। मामले की जांच जारी है।