उदयपुर। पत्नी द्वारा की गई नेकलेस की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी रूठकर मायके चली गई थी तो पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के उसने अपनी पुरानी मकान मालकिन वृद्धा की हत्या कर उसके जेवरात चोरी कर फरार हो गया। लेकिन घटना के पांच दिन ही बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया की गत 17 दिसंबर को चणावदा निवासी भगवतीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उनकी सौतेली माँ कंकु बाई की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला घोंट कर हत्या कर दी और जेवरात लूट कर ले गया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परसाद थानाधिकारी सुभाष चंद्र परमार, सेमारी थानाधिकारी श्याम सिंह राव और ऋषभदेव थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चणावदा निवासी मनोहर मीणा पुत्र अमरा मीणा को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया की 16 दिसंबर 2019 को आरोपी मनोहर शराब पीकर रात को करीब 12 बजे कंकु बाई के घर गया जहाँ कंकु बाई चारपाई पर सो रही थी। मनोहर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़ने लगा तो कंकु बाई जाग गई। तभी मनोहर ने कंकु बाई का मुंह व गर्दन दबाकर हत्या कर दी। और जेवरात लेकर फरार हो गया।
आरोपी फरार होने का बाद जावर माइंस, पाड़ला, नेवा तलाई की तरफ घूमता रहा। शनिवार को जावर माइंस थाना के पाड़ला क्षेत्र की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal