उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने डूंगरपुर के थाना अधिकारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में राजसमंद निवासी एक 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिला को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे 26 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (2), 308(4), 308(5), 308(6) और (308)(7), धारा 351(2), 351(3) और धारा 352 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थानाधिकारी और महिला दोनों ही पिछले कुछ समय से एक दूसरे के संपर्क में थे, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के जरिए थाना अधिकारी और महिला के फोन नंबर साझा हुए थे। इसके बाद उदयपुर में थाना अधिकारी के पद पर तैनात रहते समय पहली बार महिला उससे मिलने थाने पर गई थी, उसके बाद दोनों लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहने लगे साथ ही महिला द्वारा अधिकारी से पैसे की मांग भी की गई।
रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि साल 2021 में महिला उनसे मंगलवार मिलने पहुंची जहां पर उन्हें इमोशनली मोटिवेट करके संबंध भी स्थापित किया। पैसे की डिमांड करने पर मना किया तो दुष्कर्म का आरोप लगाकर फंसाने की धमकी देने लगी। सूत्रों के अनुसार अलग-अलग समय पर महिला अब तक 20 लाख रुपए भी ऐंठने की बात सामने आई है हालांकि अभी मामला पूरी तरीके से जांच में है। पुलिस इसकी जांच कर रही है जबकि महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal