खेरवाड़ा थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा इलेक्शन के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक महिला को बिना नंबर की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से कुल 20 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर ) बरामद की है जिसकी मार्केट वैल्यू 4 लाख रूपए बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध महिला अपने कब्जे में कुछ ग्राम अवैध मादक पदार्थ लेकर परिवहन कर रही है इस सूचना पर थाना खेरवाड़ा की टीम ने नाकाबंदी करवाई और नाकाबंदी के दौरान जब वह संदिग्ध महिला को बिना नंबर की स्कूटी पर आते हुए देखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन महिला ने रुकने के बजाय स्कूटी पीछे घुमा कर वहां से जल्दबाजी में भगाने का प्रयास किया और इस दौरान वह नीचे जमीन पर गिर गई।
जमीन पर गिरने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और मौके पर महिला पुलिस कांस्टेबल को बुलवाया गया जिसने उसकी तलाशी ली तो उसकी साड़ी के पल्लू से बंधी हुई एक थैली मिली जिसमें कोई सूखा पाउडर था, जब उस पाउडर की जांच की गई तो पाउडर का स्मैक यानी कि ब्राउन शुगर होना पाया गया जब उसे पाउडर का वजन किया गया तो वहां कुल 20 ग्राम होना पाया जिसकी मार्केट वैल्यू ₹400000 के आसपास बताई जा रही है।
पुलिस ने अब इस अवैध मादक पदार्थ यानी की स्मैक को जप्त कर लिया है, बिना नंबर की स्कूटी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इस महिला को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है और अब पुलिस इसे इस तरह के मादक पदार्थों की स्मगलिंग के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है और साथ में यह भी पूछताछ की जा रही है कि वह कितने समय से इस स्मगलिंग में शामिल है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal