उदयपुर में महिला से मारपीट सिर में गंभीर चोट
सुखेर थाना क्षेत्र में आरोपी ने महिला को घर से घसीटकर पीटा,पुलिस जांच जारी
उदयपुर, 17 जनवरी 2026। उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
वीडियो में एक व्यक्ति महिला को घर के गेट से घसीटते हुए उसके साथ मारपीट करता नजर आ रहा है। घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की यह घटना 17 जनवरी 2026 को दोपहर के समय की बताई जा रही है। आरोप है कि आरोपी ने महिला को पहले घर के गेट से बाहर खींचा, फिर उसे धक्का मारा और बाद में पत्थर से उसके सिर पर वार किया।
गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि महिला और आरोपी के बीच पिछले कुछ दिनों से आपसी रंजिश चल रही थी। इस विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच पहले भी कहासुनी और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि महिला के बेटों और आरोपी के बेटों के बीच भी मारपीट हुई थी।
मामले में थानाधिकारी रविंद्र चारण ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। घायल महिला का उपचार जारी है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है।
#Udaipur #UdaipurNews #UdaipurCrime #RajasthanNews #Sukher #UdaipurPolice #RajasthanCrime #UdaipurUpdates #CrimeNews #CCTVFootage
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
