उदयपुर 23 अगस्त 2024। शहर में जहां एक दिन पूर्व एक अम्बामाता थाना क्षेत्र में चांदपोल इलाके में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश उसी के किराए के मकान में मिली थीं तो वहीं शुक्रवार को हिरण मगरी थाना क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके में 22 वर्षीय एक महिला की लाश उसके किराये के मकान में मिली।
थानाधिकारी हिरण मगरी दर्शन सिंह ने बताया की गुजरात के राजकोट इलाके की रहने वाली महिला भक्ति बाघेला अपने पति प्रकाश सोलंकी के साथ पिछले दो महीने से उदयपुर के गायत्री नगर में किराए के मकान में रह रही है। उदयपुर दोनों प्राइवेट कम्पनी के लिए सेल्समेन का काम करते थे। दो दिन पूर्व बुधवार को दोनों पति पत्नी को लोगों द्वारा देखा गया था। लेकिन उसके बाद दोनों किसी को नहीं देखा।
शुक्रवार को संदेह होने पर जब मकान मालिक ने दोनों का पता करने का प्रयास किया तो कोई हलचल नहीं हुई, उन्होंने जब खिड़की से अंदर देखा तो पाया की भक्ति की लाश अंदर फर्श पर पड़ी थीं और प्रकश कमरे में नहीं था।
थानाधिकारी ने बताया की मकान मालिक ने तुरंत घटना को जानकरी पुलिस को दी और हिरण मगरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मृतका का शव दो दिन पुराना होने से उसमे बदबू आने लगी, हालांकी शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए है लेकिन मृतका का पति गायब है जिसकी तलाश की जा रही है और मामले की जांच भी जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal