सलूम्बर के अदकालिया में महिला का अधजला शव मिला

सलूम्बर के अदकालिया में महिला का अधजला शव मिला

पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को SDH सलूम्बर ,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
 
woman deadbody

उदयपुर 26 जून 2022 । जिले की सलूम्बर तहसील की अदकालिया पंचायत के ITI कॉलेज के पीछे लकापा क्षेत्र में शनिवार शाम पहाड़ियों में आदिवासी समाज की एक महिला की अधजली लाश मिलने से हडकंप मच गया।

महिला की अधजली लाश मिलने से मौके पर भारी मात्रा में आमजन इकट्ठा हो गए। समाजजनों ने मृतका की पहचान केसी बाई मीणा के रूप में की । वहीँ मोके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लाश को SDH सलूम्बर ,पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आदिवासी समाज की दो लड़कियों की मर्डर मिस्ट्री का गुस्सा अभी ठंडा भी न हुआ था और ऐसे मौके पर ये तीसरा मर्डर केस हो गया। मृतका के शरीर को एसिड से जलाने, गले की चोटे देख यह मामला मर्डर मिस्ट्री का लगता है। घटना का असली मकसद पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच से सामने आएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal