geetanjali-udaipurtimes

पशु प्रेमी बनकर घर में घुसी महिला और पशु मालिक में विवाद

नहीं देने पर दर्ज करवाया झूठा मुकदमा 
 | 

उदयपुर 21 जुलाई 2025। ज़िले के देबारी झरनो की सराय में रविवार को दो महिला अपने आप को पशु प्रेमी बताते हुए एक घर के अंदर घुस गई। यहां पशुप्रेमी महिला, परिवार से एक पालतु कुत्ता रखने की बात पर धमकाने के साथ ही पांच हजार की मांग करने लगी। नहीं देने पर परिवार के मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। हालांकि मामले में दोनों पक्षों की ओर से आपसी सहमति हो गई है, और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत वापस ले ली है। 

दरअसल उदयपुर देबारी झरनो की सराय स्थित 15, शिव नगर निवासी प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि वो किसी काम से अपने पुत्र रोहित के साथ बाहर गए हुए थे। तभी घर से उनकी पत्नी का फोन आता है की दो महिला घर आई है और कह रही है आपके खिलाफ शिकायत आई है कि आपने कुत्ता पाल रखा है।

इस पर प्रेमशंकर अपने घर पहुंचे तो महिला ने कहा- आप कुत्ता रखें, कोई दिक्कत नहीं है। हम तीन-चार दिन में चेक करने आएंगे। फिर बोली- हमें पैसे दे दो, नहीं तो आपके खिलाफ कंप्लेंट तैयार करूंगी। महिला ने ₹5000 की मांग की।

प्रेमशंकर ने बताया‌ की उन्होंने पशुप्रेमी बताने वाली दोनों महिला से पूछा की आप कहां से आई हैं? कोई आईडी कार्ड या नोटिस दिखाएं। महिला ने कुछ नहीं दिखाया। जब उन्हें बाहर जाने को कहा तो दोनों महिला गाली-गलौज करने लगी। फिर भी प्रेमशंकर शांत रहे और महिला से आग्रह किया कि वह घर से चली जाए।

प्रेमशंकर ने बताया कि उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के लिए झोपड़ी बना रखी है। उसकी देखभाल बच्चों की तरह करते हैं। महिला ने जबरन घर में घुसने की कोशिश की। उस समय घर में प्रेमशंकर की पत्नी व पुत्रवधू अकेली थीं। महिला ने डराया-धमकाया और पैसे मांगे। प्रेमशंकर ने कहा कि ऐसे लोग अधिकारी बनकर आते हैं, कैसे भरोसा करें। पशुप्रेमी बनकर आई दोनों महिला से नोटिस वगैरह मांगा तो उनके पास कुछ नहीं था।

प्रेमशंकर ने कहा कि कोई मारपीट नहीं हुई। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे इसका सबूत हैं। वे खुद पूरे समय वहां मौजूद थे। महिला को शांति से बाहर भेजा गया।

दोनों महिला वहां से निकलकर प्रतापनगर थाने में पहुंची जहां उन्होंने प्रेमशंकर शर्मा व उनके पुत्र रोहित शर्मा पर पशु व पशुप्रेमी से मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। जबकी ऐसा कुछ हुआ नहीं पुरी घटना प्रेमशंकर शर्मा के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। हालांकि मामले में दोनों पक्षों की ओर से आपसी सहमति हो गई है, और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत वापस ले ली है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal