गुस्साई जनता ने बस के शीशे फोड़ दिए, परिजन कर रहे है मुआवज़े की मांग
बस चालक को किया गिरफ्तार
उदयपुर 29 जनवरी 2021 । शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के रामपुरा चौराहे के समीप पर मल्लातलाई 80 फ़ीट रोड आज सुबह एक ह्रदय विदारक हादसा हो गया। जहाँ एक निजी बस ने महिला को कुचल डाला। जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है की मृतक महिला सुंदर देवी कालबेलिया समाज की है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बस ओवरस्पीड होने से हादसा हुआ जिससे आसपास के लोग और समाजजन में रोष व्याप्त हो गया। गुस्साई जनता ने बस के शीशे फोड़ दिए। वहीँ समाजजनो ने मुआवज़े की मांग करते हुए अम्बामाता थाना पर एकत्र हो गए। जहाँ पुलिस ने समझाइश करने लोगो को घर भेजा। समाजजन और परिजन मृतका के परिवार को 20 लाख के मुआवज़े की मांग कर रहे है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही अम्बामाता थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने महिला के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया वहीँ बस को ज़ब्त कर थाने ले गई। अब तक की सूचना के अनुसार बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal