उदयपुर 14 अप्रैल 2023 । ज़िले के परसाद थाना क्षेत्र में गुरूवार शाम को कुएं में पानी लेने गई युवती को अचानक मिर्गी का दौरा आने से युवती कुंए में गिर गई। जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहूंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रात के अन्धेरे के बावजूद शव को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भिजवाया ।
घटना नालहल्कार पंचायत के नीचला फला की है जहां शाम करीब साढे चार बजे पार्वती 22 वर्ष पुत्री अंबावा मीणा घर से थोडी दूर कुंए पर पीने का पानी लेने गई थी। जहां उसे अचानक मिर्गी का दौरा आने से असन्तुलित होकर कुएं में गिर जाने से डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।
जब देर तक घर नहीं आई तो परिजन तलाशने कुंए की तरफ गए तो युवती का शव कुएं में तैरता दिखाई दिया। परिजनों की सूचना देने पर मौके पर पहूंची परसाद थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अंधेरे के बावजूद शव को कुएं से बाहर निकलवाया और परसाद हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
मृतका के काका चतरा पुत्र दिता मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, वही शुक्रवार को पीएम करवाया जाएगा। उसने बताया कि मृतका को कुछ सालों से मिर्गी के दौरे आते रहते है और इससे हले भी कई बार आ चुके है। इधर मृतका के पिता अम्बावा गुजरात के नाडियाद में मजदूरी करता है जिसे घटना की सूचना दे दी है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal