महिला को सम्मोहित कर ज़ेवर लेकर फरार हुए उचक्के


महिला को सम्मोहित कर ज़ेवर लेकर फरार हुए उचक्के 

बैंक तिराहा की घटना, सूरजपोल थाना पुलिस जुटी जांच में 

 
robbery with woman

उदयपुर 28 जून 2024 । शहर में दिनदहाड़े उचक्के एक महिला के हाथ के कड़े और गले का मंगलसूत्र, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए।  घटना  शहर के मध्य स्थित बैंक तिराहे की है। 

दरअसल न्यू भूपालपुरा निवासी महिला रेखा जैन अपने पति दीपक जैन की हाथीपोल स्थित हार्डवयेर की दुकान पर लंच देने आई थी।  पति को लंच देकर बैंक तिराहा में किसी कार्य से गई थी। बैंक तिराहे पर दो उचक्कों ने अपनी बातो से सम्मोहित कर महिला के हाथ के कड़े और गले से मंगलसूत्र उतरवा दिया और कड़े, मंगलसूत्र (कुल 6 तोला सोना), 1100 रूपये कैश और मोबाइल फ़ोन लेकर फरार हो गए। 

महिला को जब अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो महिला सूरजपोल थाने पर अपने पति के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची।  महिला ने बताया की उसे कुछ समझ में नहीं आया।  जो जो वह लड़के कहते गए वह करती गई। 

इधर, सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार उचक्कों की तलाश शुरू कर दी है।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal