धरियावद में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया


धरियावद में महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना की जानकारी लेते हुए ट्वीट कर कर घटना में पुलिस महानिदेशक को एडिजी क्राइम को मोके पर भेजनें और मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

 
dhariyavad

उदयपुर 2 सितंबर 2023 । प्रतापगढ़ ज़िले के धरियावद में एक बार फिर राजस्थान प्रदेश को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने मानवता को कलंकित कर दिया। 

दरअसल पुरा मामला धरियावद के पहाड़ा गाँव का है जहाँ एक आदिवासी महिला के साथ बेंरहमी से मारपीट करते हुए निवस्त्र कर गाँव में घुमाया गया। इस कुकृत्य की पुरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। 

ज़िला पुलिस कप्तान अमित कुमार मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से भारी पुलिस बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए। यह पूरी घटना गुरुवार की बताई जा रही है जहाँ महिला के पति सहित गाँव के कुछ लोग महिला पर (नाते जाने) की बात को लेकर बेंरहमी से मारपीट करते हुए उसके साथ बदसलुकी करते नज़र आ आए और महिला को निवस्त्र कर  गाँव में घुमाया गया। 

उक्त घटना के वायरल होने के बाद पुलिस प्रासशन ने उक्त घटना में लिप्त लोगो की जल्द गिरफ़्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही, वही इस घटना के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना की जानकारी लेते हुए ट्वीट कर कर घटना में पुलिस महानिदेशक को एडिजी क्राइम को मोके पर भेजनें और मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। 

वही उक्त घटना के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal