किराएदार महिला ने घर से चुराए 8 लाख रूपए


किराएदार महिला ने घर से चुराए 8 लाख रूपए  

मामले में आगे की जांच जारी है
 
THEFT

 सलूंबर 21 मार्च 2025 । जिले के जावर माइंस थाना पुलिस ने 8 लाख रुपए के गहने और 30 हजार रुपए नकद चोरी करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने अपने ही मकान मालिक के घर में सेंध लगाई थी। थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला रेखा देवी प्रजापत, पत्नी द्वारकेश, निवासी रेलमगरा, राजसमंद है। चोरी की वारदात नाका बाजार स्थित मकान में हुई, जहां पीड़ित राजेश सेन रहते हैं।  

कैसे हुई चोरी?  

राजेश सेन ने पुलिस को बताया कि वह किसी जरूरी काम से उदयपुर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी अनीता अपने भाई के निधन के कारण पीहर गई हुई थी। मकान को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने अपने कमरों के ताले लगाकर किराएदार रेखा देवी को मुख्य गेट की चाबी सौंप दी।  

शाम को पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का मुख्य दरवाजा खुला पड़ा है। जब राजेश वापस लौटा तो उसने देखा कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे और उसमें रखे गहने और नकदी गायब थे।  

कौन-कौन से गहने चोरी हुए?  

  • सोने की 4 चूड़ियां (1 तोला)  
  • हार (3.5 तोला)  
  • मंगलसूत्र (3 तोला)  
  • नाक की वेसर (1.5 तोला)  
  • नकद 30 हजार रुपए  

ऐसे पकड़ी गई चोर महिला  

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर रेखा देवी से पूछताछ की। कड़ाई से पूछने पर उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अब चोरी के गहनों और नकदी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

 पुलिस का कहना है कि महिला पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रही हो सकती है। मामले में आगे की जांच जारी है, और जल्द ही चोरी की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal