उदयपुर 17 फरवरी 2025। उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के मदार गांव में 11 फ़रवरी 2025 की रात एक अज्ञात महिला की जलती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और स्थानीय निवासियों को 11 फरवरी की रात 10 बजे सूचना मिली कि मदार नदी के पास श्मशान में आग लगी हुई है, जिसमें एक महिला का शव जल रहा है। गांव में किसी की मृत्यु नहीं हुई थी, जिससे मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने आग बुझाकर जांच शुरू की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और शव को पहचान के लिए महाराणा भूपाल चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, नगर पश्चिम वृत्ताधिकारी कैलाश चंद्र, और थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित शामिल थे।
मामले की जांच में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाने, 100 से अधिक मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने और घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों से पूछताछ और सोशल मीडिया और प्रेस मीडिया की मदद से लाश की पहचान की गई। अंततः महिला की पहचान आरती कुमारी उर्फ परवीन, निवासी बदरपुर, साउथ दिल्ली, हाल ग्रेटर कैलाश बडी के रूप में हुई।
आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध के कारण की हत्या
मामले की जांच में सामने आया कि आरती कुमारी का आरोपी विनोद कुमार टांक (निवासी बड़ी, थाना बड़गांव) से अवैध संबंध था। आरती कुमारी आरोपी से लगातार पैसों और अन्य चीजों की मांग कर रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
हत्या की रात, आरोपी विनोद टांक आरती कुमारी के किराए के मकान (ग्रेटर कैलाश बडी) पहुंचा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव के सबूत मिटाने के लिए उसने क्रेटा कार में लाश रखी और मदार गांव के सार्वजनिक श्मशान में ले जाकर जला दिया।
गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार टांक, पिता शांति लाल, उम्र 35 वर्ष, निवासी बड़ी से बड़गांव थाना पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, और आगे की जांच जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal