geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में दिनदहाडे हुआ युवक का अपहरण

हरियाणा पुलिस बताकर काली गाड़ी सवारों ने युवक को उठाया जबरन 

 | 

उदयपुर 30 अक्टूबर 2025। शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोग हरियाणा नंबर की काली गाड़ी में सवार होकर एक युवक को जबरन उठा ले गए। घटना रूप सागर क्षेत्र के हनुमान चौक की बताई जा रही है। लोगों ने रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने खुद को हरियाणा पुलिस बताया, लेकिन उनका अंदाज़ और भाषा स्थानीय जैसी थी। सवाल अब ये उठ रहा है कि क्या ये असली पुलिस थी या किसी अपहरण गैंग की करतूत?

उदयपुर के रूप सागर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक काली गाड़ी में सवार कुछ लोग एक युवक को जबरन उठाकर ले गए। चश्मदीदों के अनुसार, यह घटना हनुमान चौक के पास की है, जहां दोपहर के समय गाड़ी अचानक रुकी और उसमें से चार से पांच लोग उतरे। उन्होंने पास खड़े युवक को पकड़कर गाड़ी में धकेल दिया। 

जब स्थानीय लोगों ने रोकने और पूछताछ करने की कोशिश की तो आरोपियों ने खुद को हरियाणा पुलिस बताया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों को उनकी भाषा और बोलचाल पर शक हुआ, क्योंकि सभी आरोपी स्थानीय लहजे में बात कर रहे थे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। 

kidnap

बताया जा रहा है कि गाड़ी का नंबर हरियाणा का था और गाड़ी तेज रफ्तार से फतहसागर रोड की ओर भाग निकली। लोगों का यह भी कहना है कि संदिग्ध में से एक व्यक्ति जो उन्हें मार्ग दिखा रहा था  उदयपुर कोर्ट के सामने रजिस्ट्री कार्यालय में कार्य करता है। स्थानीय लोगों ने उसके संबंधों और भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। 

फिलहाल पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि गाड़ी की दिशा और आरोपियों की पहचान की जा सके। उदयपुर के रूप सागर इलाके में इस दिनदहाड़े हुए जबरन उठाने की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी है।