उदयपुर 14 जुलाई 2020। शहर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने पेसिफिक मेडिकल कॉलेज उमरड़ा के दो दिन पहले अपह्रत छात्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
पैसिफिक मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र मयंक का अपहरणकर्ता उसका रूम मेट युवराज सिंह ही निकला। दो दिन पहले हिरणमगरी थाना में पसिफ़िक मेडिकल कॉलेज उमरड़ा के सिक्योरटी इंचार्ज जगदीश प्रसाद ने रिपोर्ट दी थी की 12 जुलाई की रात सवा आठ बजे मेस के बाहर घूम रहे मयंक को सफ़ेद गाडी में सवार कुछ युवको ने जबरदस्ती गाडी में डालकर उठा ले गए।
घटना के समय उन्होंने, डॉ मनीष और डॉ कार्तिक ने भी रोकने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बाद में पता चला की मयंक का अपहरणकर्ता और कोई नहीं बल्कि उसका रूम मेट युवराज सिंह ने ही करवाया है।
हिरणमगरी पुलिस थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया की हिरणमगरी पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अपह्रत युवक मयंक को छुड़ा कर अपरहरण काण्ड के अभियुक्त युवराज सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बडोद तहसील देसूरी पाली हाल पेसिफिक मेडिकल कॉलेज उमरड़ा, कुलदीप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवसी हीता भींडर हाल यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर, योगेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी मालारी बाली पाली, चक्रवती सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी बड़ोदा देसूरी पाली तथा राजेंद्र सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी ददई बाली पाली हाल यूआईटी कॉलोनी प्रतापनगर को गिरफ्तार किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal