उदयपुर 5 सितंबर 2023 । जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भुषण यादव द्वारा पॉवर बाईको से स्टंट करने वाले स्टंटबाजो के खिलाफ अधिकाधिक कार्यवाही तथा धरपकड के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिसके अंतर्गत एसपी शहर अनंत कुमार के सुपरविजन व दिशानिर्देश में थानाधिकारी सवीना फूलचद टेलर द्वारा टीम गठित की गई टीम द्वारा सूचना पर सवीना कच्ची बस्ती से एक युवक को जिसका नाम विजय पिता दाडमचन्द सालवी उम्र 23 साल निवासी विजय सिह पथिक नगर थाना सवीना को स्टंट करते हुए को रोककर समझाईश की गई मगर नही मानने पर उस युवक को धारा 107, 151 सीआरपीसी मे हिरासत में लिया गया व उसका वाहन पॉवर बाईक केटीएम (आर.सी) को धारा एमवीएक्ट के तहत डिटेन की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal