जगत फायरिंग केस में 3 आरोपी गिरफ्तार
रात में घर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का मामला, आर्म्स एक्ट व बीएनएस में केस दर्ज
उदयपुर, 10 जनवरी 2026। पुलिस थाना कुराबड़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जगत क्षेत्र में रात के समय फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना कुराबड़ पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को परिवादी श्री किशन, पिता स्वर्गीय पुनम चंद, निवासी जगत ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 दिसंबर 2025 की रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। रात करीब एक से दो बजे के बीच घर के बाहर पत्थर फूटने जैसी आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया।
सुबह उठकर देखा तो घर के हॉल के दरवाजे के पास प्लास्टर में गड्ढा और कमरे की चौखट क्षतिग्रस्त मिली, जिसमें ग्रेनाइट पत्थर का कोना टूटा हुआ था। इससे यह स्पष्ट हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक से फायर कर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में थाना कुराबड़ में प्रकरण संख्या 223/2025 धारा 109(2) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गिर्वा गोपाल चंदेल के सुपरविजन में थाना अधिकारी कुराबड़ प्रभुलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आसूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर तीन संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की, जिनसे घटना का खुलासा हुआ।
इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में मावाराम पिता भाना, निवासी चमर तालाब, उदयपुर, गणेश लाल पिता लक्ष्मण, निवासी चमर तालाब, थाना कुराबड़, जिला उदयपुर, लक्ष्मण लाल पिता लक्ष्मण, निवासी चमर तालाब, थाना कुराबड़, जिला उदयपुर शामिल हैं। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
