गिट्स में 06 दिवसीय स्टुडेंट एक्सीलेंस एवं लर्निंग प्रोग्राम


गिट्स में 06 दिवसीय स्टुडेंट एक्सीलेंस एवं लर्निंग प्रोग्राम

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा एवं गिट्स के संयुक्त तत्वाधान में 06 दिवसीय स्टुडेंट एक्सीलेंस एवं लर्निंग प्रोग्राम का आगाज

 
गिट्स में 06 दिवसीय स्टुडेंट एक्सीलेंस एवं लर्निंग प्रोग्राम

इस प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान, समग्र विकास तथा एकग्रता को बढाने के लिए किया गया

गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय कोटा के संयुक्त तत्वाधान में 06 दिवसीय कार्यक्रम ‘‘स्टुडेंट एक्सीलेंस एवं लर्निंग’’ (एस इ एल पी) के प्रोग्राम का आयोजन शुरू हुआ।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यवहारिक ज्ञान, समग्र विकास तथा एकग्रता को बढाने के लिए किया गया। क्योंकि किताबी ज्ञान ही सफलता का मापदण्ड नहीं हैं। यह कार्यक्रम आर्टस ऑफ़ लिविंग के सदस्य तथा स्टेट काॅर्डिनेटर ऋर्षि सुद, दीपक एवं फेकल्टी ऑफ़ आर्ट्स ऑफ़ लिविंग सिद्धार्थ तथा डाॅ. उदिचि के सानिध्य में किया जायेगा। 

आइक्यूऐसी निदेशक डाॅ. सुधाकर जिंदल ने कहा कि आज के इस तनाव भरे माहौल में ऐसे कार्यक्रम और प्रासांगिक हो जाते हैं जब विद्यार्थियों के साथ-साथ फेकल्टी मेम्बर्स के सर्वांगीण विकास का मामला हो । जब मानसिक स्वास्थ्य की बात आती हैं तो भविष्य को लेकर अनिश्चििताओं का दौर शुरू हो जाता हैं। वैश्विक तनाव के कारण स्थिति और गंभीर हुई हैं, खासकर युवा इसके चपेट में ज्यादा आये हैं। 

इवेंट काॅर्डिनेटर डाॅ. राजीव माथुर के अनुसार इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ फेकल्टी मेंम्बर्स को मानसिक तनाव से निजात दिलाना, अपने अन्तरात्मा में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए नकारात्मक विचारों को दूर करना तथा समय प्रबन्धन और क्रियेटिव विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों के मनोबल बढाने के लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। 

कार्यक्रम के इनोग्रल सेरेमनी में आरटीयु के इवेंट काॅर्डिनेटर प्रो. रोहिताश्व श्रृंगी तथा आरटीयु टेक्यूप थर्ड के काॅर्डिनेटर प्रो. धीरेन्द्र माथुर भी मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. विशाल जैन द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीपिका साहु द्वारा किया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal