प्रदेश की 100 प्रतिभाएं हिन्दुस्तान जिंक से जुड कर करेगी अलग अलग विभागों में प्रतिनिधित्व

प्रदेश की 100 प्रतिभाएं हिन्दुस्तान जिंक से जुड कर करेगी अलग अलग विभागों में प्रतिनिधित्व

सुरक्षा मूल्यों के साथ हमारा प्रत्येक कर्मचारी सुरक्षा एंबेसेडर बने- अरूण मिश्रा

 
HZL

हिन्दुस्तान जिंक भारत की एकमात्र और विश्व की प्रतिष्ठित खनन कम्पनियों में से एक है जो आधुनिकतम और उच्च तकनिकी से अपने खनन और सयंत्र का परिचालन करती है साथ ही सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है जिसके मूल्यों को हमारा प्रत्येक कर्मचारी आवश्यक रूप से अपना कर सुरक्षा एंबेसेडर बने ये बात हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा नवनियुक्त जीटी के इण्डक्शन कार्यक्रम के आयोजन पर कही। 

उन्होंने नवनियुक्त प्रतिभाओं से कहा कि वें अपनी योग्यता से अधिक से अधिक नवाचारों और प्रयोग से कंपनी और देश को आगे बढ़ानें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक को विश्व की सर्वश्रेष्ठ माईनिंग एवं तकनीकी कम्पनी बनाना ही हम सब का लक्ष्य होना चाहिये। उन्होंने आव्हान किया कि वे विश्व स्तरीय तकनिक से परिचित हो कर हिन्दुस्तान ज़िंक में उसे अपनाएं और कंपनी के इएसजी लक्ष्य को हांसिल करने में सहायक हो।

कंपनी के सीएचाआरओ अजय सिंगरोहा ने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक ने हाल ही में भर्ती प्रक्रिया के दौरान राजस्थान के बीएससी एवं बीकाॅम 100 ग्रेजुऐट ट्रेनीज़ को नियुक्त किया है, गर्व की बात है कि इनमें 74 प्रतिशत महिला जीटी है। सभी नवनियुक्त जीटी को इन दिनो जिंक नगर चित्तौडगढ़ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अलग अलग विषयों पर क्लासरूम ट्रेनिंग दी गयी। 

प्रशिक्षण के दौरान इन अभ्यर्थियों को आतंरिक और बाहर से आए फेकल्टी ने सभी प्रकार के व्यवहारिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जिसमें योग, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी शामिल है। इन नवनियुक्त जीटी को खनन और प्रचालन क्षेत्रों में कार्य हेतु भेजा जाएगा। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के एचआर हेड अनागत आशीष एवं टीम द्वारा संयोजित इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण में नवनियुक्त जीटी को खनन, प्रचालन की जानकारी के साथ उनके एवं विभागों की जानकारी एव व्यक्तित्व विकास हेतु गतिविधियां आयोजित की गयी।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के एसबीयू डायरेक्टर दीपक सोपोरी, हेड कार्पोरेट कम्यूनिकेशन दीप्ती अग्रवाल एवं हेड मार्केटिंग अमृता सिंह एवं अन्य अधिकारीयों ने भी अपने विभाग के बारे में जानकारी देते हुए संबोधित कर प्रोत्साहित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal