CBSE 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा रद्द, 12वीं के एग्जाम पर 1 जून को फैसला


CBSE 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा रद्द, 12वीं के एग्जाम पर 1 जून को फैसला 

10वीं के स्टूडेंट्स को प्रमोट तो किया जाएगा लेकिन रिजल्ट CBSE के मापदंड के अनुसार तय होगा, यदि कोई  स्टूडेंट् को बोर्ड की ओर से दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह परीक्षा में शामिल हो सकता है

 
CBSE 10वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षा रद्द, 12वीं के एग्जाम पर 1 जून को फैसला

12वीं की परीक्षाओं पर CBSE बोर्ड 1 जून को रिव्यू करेगा, एग्जाम से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षाओं की दी जाएगी सूचना

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से 4 मई से शुरु होने वाली CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बुधवार दोपहर करीब घंटे भर चली बैठक के बाद लिया निर्णय लिया है कि 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। वहीं 12वीं की परीक्षाएं, जो 4 मई से 14 जून तक होनी थीं, उन्हें टाल दिया गया है। CBSE बोर्ड 1 जून को रिव्यू करेगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला किया जाएगा।

एग्जाम से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षाओं की सूचना दी जाएगी। आपको बता दे कि 10वीं के स्टूडेट्स की परीक्षाएं 4 मई से शुरु होने वाली थी। लेकिन अब यह परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई है। इस साल सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट तो किया जाएगा लेकिन रिजल्ट के साथ। वहीं CBSE के मापदंड के अनुसार तय किया जाएगा रिजल्ट का क्या आधार होगा  यह CBSE तय करेगा। यदि कोई  स्टूडेंट् को बोर्ड की ओर से दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं होता है। तो वह परीक्षा में शामिल हो सकता है। लेकिन यह परीक्षा जब होगी जब परीक्षा देश में हालात सही होगे।   

कोरोना महामारी के मामलों को देखते हुए कई नेता और राज्य सरकारे CBSE बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर चुके है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होने वाले थे।  आपको बता दे कि कोरोना के मामलों से कई राज्य प्रभावित है। कोरोना के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में है। ऐसे में परीक्षा करवाना बेहद मुश्किल होता।     

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal