उदयपुर के 2 विद्यार्थियों ने स्टूडेंट ने JLO परीक्षा मे हासिल की सफलता


उदयपुर के 2 विद्यार्थियों ने स्टूडेंट ने JLO परीक्षा मे हासिल की सफलता

बिरजू रेबारी एवं वरुण सिंह मीणा ने सफलता प्राप्त की

 
JLO

उदयपुर शहर के 2 विद्यार्थियों ने जूनियर लीगल ऑफिसर JLO उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की। राजसमंद ज़िले के आमेट निवासी बिरजू रेबारी एवं उदयपुर के निवासी वरुण सिंह मीणा ने सफलता प्राप्त की।  

राजसमंद के रहने वाले बिरजू रेबारी का कहना है अगर व्यक्ति चाह ले तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं है उसी बात को ध्यान में रखते सफर शुरू किया इस सफर मे हमारे शिक्षक सत्येंद्र सिंह सांखला के निर्देशन में हमने हमारा सफर शुरू किया वही पढ़ाई को लेकर सांखला सर का मार्गदर्शन हमारे जीवन मे एक नया अध्याय लेकर आया और आज हम इस मुकाम पर पहुचे इस सफलता का श्रेय डॉ सत्येंद्र सिंह सांखला को दिया। 

डॉ सत्येंद्र सिंह सांखला का कहना है कि दोनों ही विद्यार्थियों द्वारा कड़ी मेहनत कर जूनियर लीगल ऑफिसर उत्तीर्ण कर अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने दोनों ही विद्यार्थियों का माल एवं ऊपरना पहना कर स्वागत किया। इस दौरान उदयपुर बार एसोसियन के अध्यक्ष भरत जोशी एवं अधिवक्ता आशुतोष पूरी गोस्वामी मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत जोशी ने दोनों ही विद्यार्थियों को सफलता की बधाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal