GITS की 7 छात्राओं का राजस्थान नगर अवसंरचना विकास परियोजना में इन्टर्नशिप के लिए चयन


GITS की 7 छात्राओं का राजस्थान नगर अवसंरचना विकास परियोजना में इन्टर्नशिप के लिए चयन

महिला सशक्तिकरण के तहत चयन हुआ

 
GITS

उदयपुर 8 जुलाई 2024। गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज (GITS) डबोक, उदयपुर की 7 छात्राओं का का चयन राजस्थान नगर अवसंरचना विकास परियोजना में इन्टर्नशिप के लिए महिला सशक्तिकरण के तहत हुआ।

संस्थान के निदेशक डॉ. एन. एस. राठौड ने बताया कि राजस्थान के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध नगर अवसंरचना विकास परियोजना नगर प्रबन्धन में उभरती हुई चुनौतियों से निपटने एवं बुनियादि सुविधाओं को बहाल करने के लिए बनाई गई हैं। जिसका उद्देश्य 6 प्रमुख शहर जैसे उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, जोधपुर में स्थाई अवसंरचना को सुधारना हैं। जिसके तहत कोर ब्रान्च में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार के सम्बन्धित विभाग राजस्थान अरबन ड्रिंकिंग वाटर सिवरेज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉपोरेशन लिमिटेड एवं गिट्स में करार हुआ। 

उसके पश्चात् विभिन्न शोर्टलिस्टिंग के माध्यम से इलेक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग की छात्रा प्राची पानेरी, अर्चना लौहार, सुरभी राठौड एवं किया पटेल और सिविल इन्जिनियरिंग विभाग की छात्रा मित्तल सोनी, दुर्गा शर्मा और सोनल डामोर का चयन राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के विकास के लिए किया।

ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत के अनुसार इस करार के तहत इन प्रति छात्रा को 45 दिनों के लिए 24 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे। वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन दिया जा रहा हैं। जिससे वे समाज में अपनी महत्वर्पूण भूमिका निभा सके।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal